MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

What is Full form of SIP kya hai hindi me jane

What is Full form of SIP kya hai hindi me jane
Add Comments
शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

What is Full form of SIP kya hai hindi me jane 

What is Full form of SIP kya hai hindi me jane टाइटल वाले इस लेख में भविष्य निधि से संबधित sip investment plan in hindi के बारे में जानेंगे। Sip की कार्यविधि कि यह कैसे काम करता है आदि कई तरह की विस्तारित जानकारी आपके समक्ष है।
SIP Full Form क्या है? SIP होता क्या है?, SIP काम कैसे करता है?, दूसरे भविष्य निधि बचत से SIP बेहतर कैसे है?, SIP क्यों लेना चाहिए आदि प्रश्नों के उत्तर के रूप में आपको इस लेख What is Full form of SIP kya hai hindi mein jane में संपूर्ण जानकारी का ब्यौरा प्रस्तुत है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा? 
SIP-full-form-detail-meaning
SIP-full-form-detail-meaning 




SIP Full form|SIP kya hota hai SIP Full Jankari Hindi me 

Sip full form|SIP full form kya होता है?

  • S - Systematic (व्यवस्थित)
  • I -  Investment (निवेश)
  • P - Plan (योजना)
यदि आप इन शब्दों को हिंदी वर्णमाला मे रुपांतरित करें तो Systematic Investment Plan यानी व्यवस्थित निवेश योजना अर्थात व्यवस्थित तरीके से निवेश करने की योजना। हालांकि जीवन चक्र में व्यवस्थित होना भी किसी चुनौती से कम थोड़े ही है, परंतु हम यहां मात्र Sip की व्यवस्था के बारे में चर्चा करके विस्तार से विश्लेषित करते हैं।

What is SIP? SIP क्या है?

यह एक जरिया है बचत करने का और उस पर अच्छा लाभ प्राप्त करने का। हर व्यक्ति के भविष्य के सपने होते हैं, जिन्हें वह अपनी छोटी-छोटी बचत से पूरा करने की कोशिश करता है। SIP की सुविधा यह है कि छोटी से छोटी बचत को बड़े निवेश में बदलना। 

सीधी और सरल बात यह है कि जैसे हम डाकखाने में या बैंक में FD (Fixed Deposit) या RD Reccuring Deposit) बनवा कर निवेश करते  हैं वैसे ही SIP भी हमें महिने दर महीने और एकमुश्त (Lump sum) राशि से निवेश करने की सुविधा देती हैं। भिन्नता यह है कि RD और FD पर हमें फिक्स ब्याज दर दिया जाता है। वही एसआईपी में लाभ मार्केट वैल्यू पर निर्धारित होता है।

SIP का फंडा क्या है, विस्तृत अर्थ सहित?|what is the fund of sip with detailed meaning

किसी भी बड़ी कंपनी के शेयर कोई आम आदमी नहीं खरीद सकता उस कंपनी के लाभदायक शेयरों का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंच सके उसी का जरिया है एसआईपी एसआईपी में आम और खास सभी तरह के निवेश करने वाले शामिल होते हैं।

एसआईपी कैसे काम करता है|How SIP Works

एक आम आदमी अगर महीने में ₹1000 की बचत करता है उसे वह निवेश शुरू बचत करना चाहता है बैंक की ब्याज दर भटकने की ब्याज दर जब उसे संतुष्ट नहीं कर रही होती है तो वह 1000 में कोई शेयर तो खरीद नहीं सकता इसलिए उसे एसआईपी की सहायता से वह लाभ मिल सकेगा जो अधिक पैसों से मिलता है। अगर वह साल के 10000 भी बचाना चाहता है, तो उसे एकमुश्त न देकर हर महीने देने की सुविधा भी एसआईपी देती है। ऐसे ही अगर एक लाख लोग हैं 1000 प्रति महीना देते हैं, तो
1000×100000=100000000
अब इन 10 करोड़ को निवेश करके लाभ प्राप्त करने के लिए कहां निवेश करना है यह SIP मैनेजर निर्णय करते हैं। अब उसी निवेश का नफा और नुकसान हर निवेशक के पास पहुंचता है।

क्या एस आई पी सुरक्षित है? Is SIP safe?

यह सरकारी नियमों के अनुसार कार्य करता है। सेबी और ए एम एफ आई द्वारा बनाए गए नियमों के तहत काम करने के कारण Mutual fund house के काम करने का तरीका पारदर्शी होता है। आपका पैसा हर छोटी-बड़ी कंपनी में पहुंचता है, जिसे मैनेजर जो इंडस्ट्रीज और कंपनी की इकोनॉमी पर नियमित तौर पर रिसर्च करते रहते हैं, उनके हाथों में सुरक्षित रहता है। इसीलिए SIP पूरी तरह सुरक्षित है।भारतीय स्टेट बैंक समेत तकरीबन चालीस कंपनियां इस फील्ड में काम कर रही हैं।

मुझे एसआईपी(SIP )क्यों लेना चाहिए?|Why should I take SIP?

  • एकमुश्त रकम अगर इकट्ठा नहीं है और अगर है भी तो उस रकम को एक जगह फिक्स नहीं करना चाहते।
  •  अपनी लगभग जमा की गई यह एकत्रित की गई राशि को एक ही जगह पर रख कर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। एसआईपी किस्तों में निवेश करने को बढ़ावा देती है
  • इसके अलावा भी एसआईपी लेकर के अनुशासनात्मक होकर किसी भी प्रकार के लालच भरे उत्कट भावना या बिना सोचे समझे निर्णय लेने की बजाय तार्किक निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

एसआईपी (SIP) का सबसे बढ़िया समय क्या है?|What is the best time to SIP?

निवेश करने का कोई समय नहीं होता है इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है। इसमें आपकी बचत की नीयत सर्वाधिक मायने रखती है। परिस्थितियों का क्या है? बनती बिगड़ती रहती हैं। जब भी आपको लगे कि हां मुझे भविष्य के लिए Invest करना चाहिए आप शुरू कर सकते हैं। यह तो हुई आम नागरिक की बात।

बाकी अगर आप संपूर्ण हैं। SIP के अलावा भी आपकी दूसरी निवेश योजनाएं चल रही हैं तो भी आपको एक बार SIP को आजमाना तो चाहिए ही। इसके लिए आप अधिक जानकर हैं तो आप बाजार भी अवश्य देखेंगे। और इस मामले में आपको जानकारी होगी, तो आप स्वयं फैसला कर सकते हैं कि आपको SIP को किस समय लेना चाहिए? 

SIP Long Term Or Short Term|SIP में कौन सा Term चुनना चाहिए Short या Long

एसआईपी को छोटे वक्त या बड़े समय के लिए लेना चाहिए। इसके लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र होता है, परंतु छोटे समय के निवेश की बजाए दीर्घकाल के निवेश की वापसी अधिक लाभदायक और पुरस्कृत होती है आमतौर पर ऐसा ही देखा गया है

SIP क्या RD से बेहतर है? With sip full form

आरडी निवेश के तरीकों में से सबसे बेहतर और यह किसी भी प्रकार के जोखिमों से परे है। आर डी के तहत आप हर माह निवेश करते हैं। वैसे ही SIP में भी कर सकते हैं, परंतु बारीकी से देखें तो एसआईपी को बंद करने पर आप किसी भी प्रकार के जुर्माना चुकाए बगैर पैसे निकाल सकते हैं। वहीं अगर और अधिक गहराई से देखें तो RD पर आप को एकमुश्त ब्याज दर मिलता है। वहीं एसआईपी पर बाजार भाव लागू होता है। परंतु RD किसी भी जोखिम से परे हैं और एसआईपी में थोड़ा सा जोखिम तो है जो बाजार के उतार चढ़ाव से संबंधित है और यह सभी जानते हैं बाजार सदैव ही गिरा रहे यह भी जरूरी नही। बाजार के और चढ़ने की उम्मीद हमेशा रहती ही है।

क्या SIP पर कर ( Tax )राहत मिलती है ?

एसआईपी से आप अपने करों में बचत कर सकते हैं और कुछ रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं आयकर अधिनियम 1961 की धारा के अंतर्गत एसआईपी  के माध्यम से आप elsm (इ एल एस एम) एक्टिविटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में निवेश कर योग्य आय से डेढ़ लाख (1.5 लाख) रुपये की कटौती का दावा कर सकते हैं

SIP में कितना निवेश कर सकते हैं? Aur sip full form

SIP में कम से कम 500/-₹ प्रतिमाह या इससे अधिक का निवेश कर सकते हैं। इसमें Lump Sum निवेश (investment)  करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। हाल फिलहाल तो 100₹/माह से भी Sip की सुविधा बहुत से म्यूचुअल फंड्स दे रहे हैं।

उम्मीद है आपको sip full form के साथ साथ SIP kya hai इस बारे में जानकारी हुई होगी। साथ ही Sip से संबधित अल्प निवेश अथवा निवेश के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन मिला होगा। पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद🙏।

👉आपको इसे भी देखना चाहिए👇 

KYC full form in अर्थ सहित

NREGA (नरेगा) फुल फॉर्म और विस्तारित अर्थ

25 full form in hindi 

30+ पॉपुलर full forms जिन्हें आप जानते हैं परंतु पूर्ण रूप नही जानते

बीमा क्या है, बीमा की विशेषताएं, बीमा के लाभ, बीमा का उद्देश्य और बीमा क्यों जरूरी है? आदि प्रश्नों के उत्तर जानें।