MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UPI full form in hindi

UPI full form in hindi
Add Comments
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

UPI full form in hindi- kya hai UPI ID- UPI Pin kaise bante hain

UPI-full-form-in-hindi
UPI-full-form-in-hindi


यु पी आई UPI  क्या है, कैसे काम करता है?|What is UPI How it work

UPI का पूर्ण रूप Unified Payments Interface या हिंदी में कहें तो एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ एक तत्काल बैंक से बैंक पैसों के आदान-प्रदान के साथ साथ खरीदारी करने की सुविधा प्रदान करने वाली  सुविधाजनक प्रणाली है। 

UPI Means in hindi इसका उपयोग क्यों कैसे करते हैं?

Unified Payments Interface (UPI) यह एक प्रकार का कॉन्सेप्ट है,  जिसको भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है और मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तुरंत धनराशि स्थानांतरित करने का काम करती है।

हिंदी में UPI- Unified Payments Interface को एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ कहते हैं। इस कांसेप्ट (Concept) को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एवं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुरू किया गया है। यह एक ऐसा ऑनलाइन भुगतान का नया तरीका है, जो एक ही तरह के Banks (बैंकों) के साथ साथ अंतर (विपरीत) बैंक लेनदेन को सुविधाजनक बनाता है। 

Full form of UPI in hindi v/s English
UPI अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर हैं। जिनका Meaning क्या होता है? जानिए। 
U- Unified (एकीकृत)
P- Payment (भुगतान)
I-  Interface  (अन्तरापृष्ठ) 

Interface- इस शब्द को आप ऐसे समझें, एक ऐसा बिंदु जहां दो प्रणालियां, विषय, संगठन आदि मिलते हैं और बातचीत करते हैं या लेन देन करते हैं। 

एक पक्ति में इसकी परिभाषा करें तो आप कह सकते हैं - कैशलैस इकोनॉमी को बढ़ावा देने हेतु भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने 11 अप्रैल 2016 को त्वरित (जल्द से जल्द) बैंक से बैंक भुगतान या प्राप्ति हेतु  UPI- Unified Payments Interface की शुरुआत की।

What is UPI Payments- यू पी आई भुगतान क्या है?

UPI प्रक्रिया का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप को इंस्टॉल करना होता है, इन ऐप्स का ब्यौरा नीचे देंगे। यूपीआई एप में एक या एक से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें निम्न तरीकों से पैसे भेजे या मंगाए जा सकते हैं जिनमें मुख्यत:-

VPA- वर्चुअल पेमेंट एड्रैस (वीपीए) या यूपीआई आईडी UPI ID: वीपीए से जुड़े बैंक खाते से पैसे भेजना/मंगाना

मोबाइल नंबर: किसी के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर द्वारा

खाता संख्या और आईएफ़एससी: सीधे बैंक खाते में पैसे भेजना

क्यूआर कोड: क्यूआर कोड को स्कैन कर के पैसे भेजना

UPI payment की मुख्य उपयोगिता क्या है?

बगैर कैश के यानी बिना अपनी जेब में पैसे रखे आप मोबाईल पर आधारित इस प्रणाली से कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल कर आप खरीदारी व पैसों का लेन देन कर सकते हैं, बैंक एकाउंट से बैंक अकाउंट (Bank A/c to Bank A/c)। यह प्रक्रिया डिजिटल होने के कारण, छुट्टी वगैरह से परे है, मतलब दिन के चौबीस घंटे में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 📱मोबाईल Base होने का लाभ यह भी है कि पैसे के लेन देन की सूचना आपके फोन पर मैसेज द्वारा तुरंत आ जाती है। इसके लिए आपको UPI ID व UPI pin का प्रयोग करने की अनिवार्यता होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में। इससे पहले UPI Apps के बारे में जान लें।

UPI App. कैसे काम करती हैं और कौन कौन सी हैं?

इस प्रणाली का उपयोग करने के लिए हमे अपने स्मार्टफोन में एक application (App) को इंस्टॉल करना होता है। इनमे से किसी भी ऐप को उपयोग में लाया जा सकता है। इन ऐप्स में बैंक के अपने apps भी होते हैं। इनमें से किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हर एक UPI App एक ही तरीके से पैसे ट्रांसफर करते हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि हर मोबाईल ऐप के लिए एक ही UPI pin होता है ना की अलग अलग। एक बार अगर आपने किसी बैंक अकाउंट के लिए UPI pin सेट कर दिया तो आप उसे किसी भी ऐप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Phonepe

2. Paytem

3. Google Pay

4. Bhim

5. Bhim SBI

UPI-full-form-in-hindi

आदि बहुत सी ऐप हैं जो google play store पर उपलब्ध हैं।


What is UPI ID- यू पी आई - आई डी क्या होती है?

अपने स्मार्टफोन मे इनमे से किसी भी ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद इसमें आपको अपनी UPI ID बनानी होती है। जिसमे आपको अपनी सूचनाएं देनी होती हैं जैसे बैंक, बैंक एकाउंट, फोन नंबर वगैरह। ध्यान रहे अपनी सूचनाएं एहतियात व समझदारी से दें। इसके उपरांत आप अपना UPI pin सेट करेंगे।

What is UPI pin?- UPI pin- kya hota hai?

UPI pin को ATM 🏧 pin समझने की भूल न करे, हालांकि होता यह pin ही है, परन्तु यह UPI pin है जो मोबाईल के लिए है न कि ATM के लिए! मोबाईल से Payment करते समय इसकी जरूरत होती है। UPI pin एक तरह से आपके बैंक अकाउंट की चाबी है। इसका उपयोग करके ही आप अपने अकाउंट से पैसे का भुगतान कर सकते हैं, अन्यथा नहीं। UPI pin सेट करने के लिए चार डिजिट (अंक) डालने होते हैं, परन्तु कुछेक बैंक छह अंक डालने के लिए कहते हैं।

👉25+ Good Habits you Must Know hindi me👈 इसे आपको पढ़ना चाहिए।

UPI- बैंक अकाउंट और ऐप:-

एक ऐप में आप एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं। परंतु याद रहे एक ही UPI pin हर बैंक एकाउंट में नहीं चलेगा। हर बैंक अकाउंट का UPI pin अलग होता है। UPI pin का सीधा वास्ता उसके बैंक एकाउंट से होता बाकी किसी भी दूसरी चीज से नहीं। आप ये मान लें कि बैंक एकाउंट ताला है और UPI pin उसकी चाबी, आप ताले को कहीं भी लटका दीजिए पर खोलने के लिए तो उसी चाबी की जरूरत होगी। 

👉NAREGA full form in hindi and english 

UPI pin  कैसे सेट करते हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UPI pin सेट करने के लिए आपको ATM card या Dabit कार्ड की तरह बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं। परन्तु UPI pin सेट करने के लिए आपको दो शर्तें पूरी करनी होंगी।

  1. Dabit Card or ATM Card- आपके पास अपने बैंक का यह कार्ड होना बहुत जरूरी है।
  2. Mobile No. Registered- आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।