MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

10 Hazar me lgayen Battery Swapping Station Business Idea hindi

10 Hazar me lgayen Battery Swapping Station Business Idea hindi
Add Comments
सोमवार, 18 अप्रैल 2022

10 Hazar me lgayen Battery Swapping Station Business Idea hindi

Business Ideas in hindi में आज हम आपको Battery Swapping Station लगाने का आइडिया दे रहे हैं। जिसे आप मात्र 10 हजार के निवेश से शुरू कर सकते हैं। अपनी हालिया दुकान या दुकान के बाहर दुकान में जगह बना कर भी इसे लगा कर अच्छी अतिरिक्त आय कर सकते हैं।

Battery Swapping Station को आप बड़ी ही आसानी से आपके पास पहले से प्रचुन की, चाय की, पान की दुकान है उसके बाहर भी लगा सकते हैं जिसका शुरुआती खर्च मात्र 10हजार रुपए है। जरूरत के हिसाब से आप आगे इसमें इजाफा भी कर सकते हैं। 

Business Idea in hindi - केवल 10 हजार के निवेश के साथ बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करें

Battery swapping station की मांग आगे बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि देश दुनिया में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन आने लगे हैं और आगे भी आते रहेंगे। बड़ी बड़ी मोटर और ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने शुरू कर दिए हैं और बना भी रही हैं। यहां तक कि रोल्स रॉयस ने भी अपना इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की मंशा बताई है।

What is Battery swapping station|बैटरी स्वैपिंग स्टेशन क्या होता है?

Battery swapping (बैटरी स्वेपिंग) यानी डिस्चार्ज बैटरी को स्वैपिंग स्टेशन में देकर चार्जिंग शुल्क चुका कर चार्ज बैटरी लेना। देश की कई इलाकों में इस तरह के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बन गए हैं। और सफलतापूर्वक चल रहे हैं। देश में यह बिजनेस अभी शुरुआती दौर में है लेकिन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की मांग और बढ़ने की उम्मीद है।

Why Battery swapping station| बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की जरूरत क्यों?

देश में दोपहिया विद्युत वाहन की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। परंतु इसे चार्ज करने में समय की अधिकता लोगो को खल रही है। साथ ही चार्जिंग स्टेशन की कमी भी लोगो को परेशान करती है। इसी कारण से लोग बैटरी स्वैपिंग को पसंद करते हैं, कर रहे हैं। बैटरी स्वैपिंग से अभिप्राय है अपनी डिस्चार्ज बैटरी को स्वैपिंग स्टेशन पर देकर चार्ज्ड बैटरी ले लेना। जिसके लिए चार्जिंग शुल्क चुकाने की जरूरत है।

बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू कैसे शुरू कर सकते हैं|How to start battery swapping station 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की बैटरी सर्विस कंपनियां पार्टनरशिप और फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए देशभर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर रही हैं। बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मात्र ₹10000 की शुरुआती लागत से बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू किया जा सकता है। 

अगर आपको लगता है कि इसकी डिमांड बढ़ रही है तो आप अपने बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं और अधिक निवेश कर सकते हैं। जिसमें सालाना आवक या कहें रिटर्न 10 से 12 प्रतिशत तक मिलता है। साथ ही साथ कंपनियां रेवेन्यू शेयर मॉडल में भी प्रति बैटरी स्वैपिंग पर इनकम शेयर करती हैं। 

Battery swapping station लगाने के लिए जगह कितनी लगती है?

यदि आप मार्केट प्लेस में कोई दुकान चलाते हैं तो आप उसमे भी अपना बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर सकते हैं। बैटरी स्वैपिंग स्टेशन मात्र 10 से 15 वर्गफुट की जगह घेरता है। बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को लगाने के लिए आपको अपनी दुकान में से 10 से 15 वर्गफुट की जगह निकालनी होगी जिससे आपको अतिरिक्त हाेगी। 

आपको बता दें कि बैंगलोर और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में लोगों ने प्रचून की दुकानों पर भी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगा रखे हैं और अतिरिक्त कमाई कर रहे हैं।

देश भर में गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि लगभग राज्यों में कंपनियां बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की फ्रेंचाइजी उपलब्ध करा रही हैं। साथ ही कंपनियां आसान कर्ज भी उपलब्ध कराती हैं बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिए।

बैटरी स्वैपिंग स्टेशन उलझन सुलझन Business idea hindi me

How can the battery swapping station be started easily?|बैटरी स्वैपिंग स्टेशन आसानी से कैसे शुरू किया जा सकता है?

कोई भी व्यक्ति अपने रेस्टोरेंट, चाय की दुकान, पान की दुकान, झेरोक्ष की दुकान, पीसीओ आदि के पास अपना बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू कर सकता है।

इसके अलावा मेन रोड की दुकान, बिजली, पानी की व्यवस्था जैसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ केवल 10 हजार रुपए के थोड़े से निवेश से बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का सुभारंभ कर सकता है। जिसके लिए कंपनियों से संपर्क साधना होगा।

Battery swapping station requires any kind of permission|बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिए किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता

हाल फिलहाल तो किसी किस्म कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं है। कारण कि निजी प्रॉपर्टी पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होती बैटरी चार्ज करने के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी लोड होना चाहिए।

बैटरी स्वैपिंग स्टेशन आय हिस्सेदारी|Battery swapping station Revenue share

कंपनी के साथ अनुबंध के मुताबिक प्रति बैटरी स्वैप पर निर्धारित दर से रेवेन्यू शेयरिंग या कमीशन मिलेगा। स्लीपिंग की संख्या बढ़ने के साथ आए भी बढ़ती जाएगी।

यह भी जानें कि निवेश की गई राशि पर सालाना 10 से 12 फ़ीसदी रिटर्न भी मिलता है। 

👉आपको इन्हें भी जरूर देखना चाहिए👇

आधार कार्ड फेंचाइजी कैसे ले क्या फायदा है जानें

How to become an insurance agent Agent License Hindi me  

Bima क्या है उद्देश्य विशेषताएं इतिहास आदि जानकारी

Whatsapp का नया फीचर अपडेट अब एक साथ 32 लोग ग्रुप कॉल कर सकेंगे एक ही समय में

उम्मीद करते हैं कि Business Idea in hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आप Battery Swapping Station लगाना चाहते हैं तो आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। किसी की बातों में आने की जरूरत नही है। यह लेख भी केवल आपको विश्लेषित वर्णन पेश कर रहा है। हम किसी को कोई बिजनेस शुरू करने या कहीं भी निवेश करने का कोई समर्थन नही करते हैं। जो भी करना है आपको अपने विवेक से करना होगा। हम कोई सलाह भी नही देते हैं और न ही कहते हैं कि आप करें। करना ना करना आपका अपना निजी निर्णय होगा। 

किसी भी business Idea को शुरू करने से पहले उसकी पूर्णत जांच पड़ताल गहनता से करें। हमारी आपको सलाह है। किसी से अनुबंध करते समय सभी जरूरी दस्तावेजों का अध्ययन अवश्य करें।