Blog content writing tips hindi me, blog post likhne ka tarika kya hai
Blog-content-writing-tips-hindi-me-blog-post-likhne-ka-tarika-kya-hai |
Blog content writing tips hindi me.
👍# कंटेंट क्या है?
Content, अंग्रेजी का शब्द है जिसका हिंदी रूपांतर सामग्री होता है। सामग्री का मतलब तो सभी जानते हैं वर्णन करने की जहमत क्यों उठाई जाए। क्यूँ?• Content writing tips in hindi
• Content writing एक ऐसा लेख जिसमें पढ़ने वाले को उसके मन के अंदर उठे सवालों की सामग्री मिले या कहें कि उनका जवाब मिले वह किसी वस्तु के बारे में भी हो सकती है किसी स्थान के बारे में या किसी व्यक्ति या किसी अन्य विषयों के बारे में भी हो सकती है।
• उदाहरण के लिए आप अपने ही क्षेत्र के बारे में कंटेंट लिखना चाहते हैं तो आप को उस स्थान के बारे में सामग्री के रूप में जानकारी देनी होगी। उस स्थान के बारे में लगभग कुछ जानकारी आपको पता होगी और जो नहीं पता है उसे आपको खोजना होगा।
खुल कर लिखें पर इतना भी नही कि पढ़ने वाला उकताने (बोर) लगे वाक्यों का दोहराव न हो
• अब आप कहेंगे यह तो बहुत लंबा चौड़ा काम हो गया हमारे क्षेत्र के बारे में तो जितना लिखो वही कम है! तो आपको क्या चाहिए? यह कोई जरूरी नहीं कि आप एक ही बार में सब कुछ लिख डालें सामग्री जुटाते जाइए और लिखते जाइये।• या आप यह कहेंगे हमारे क्षेत्र के बारे में क्या लिखना? यहां से यह है, यहां ये है, वहां पर वो है क्यों? बस हो गया। एक बार यहां से यह है पर फोकस करके देखिए! जैसे अगर आप गांव में रहते हैं तो मान लीजिए शहर आपके गांव से 10 किलोमीटर दूर है। "हमारा गांव शहर से 10 किलोमीटर दूर है!" एक पंक्ति में काम हो गया, लेकिन सोचिये शहर, फिर 10 किलोमीटर का क्षेत्र कैसे पूरा होगा किस दिशा में जाना है बीच में क्या क्या आता है वगैरह... वगैरह..।
Content writing short example:-
• एक और उदाहरण लेते हैं अगर हम किसी मोबाइल के बारे में बताते हैं तो कंपनी का नाम, मॉडल नंबर, बैटरी रैम, कीमत वगैरह बताने से कोई आपके कहने पर मोबाइल थोड़े ही खरीद लेगा। यह तो आपको भी पता होगा कि इतनी सी मोबाइल के बारे में जानकारी बहुत होती है क्या? वर्णनात्मक तरीके से बताने पर ही कोई हिम्मत करेगा, आखिर संतुष्टि भी कोई चीज होती है भई।• सबसे महत्वपूर्ण कंटेंट में यथार्थ या सच्चाई का होना भी एक अनिवार्यता है, क्योंकि सच्चाई से ही विश्वास जीता जा सकता है झूठ से नहीं और विश्वास पर ही यह दुनिया चलती है।
• जो कोई भी आपकी पोस्ट को पढ़ता है तो उसे अपनेपन का एहसास भी होना चाहिए। 'आप' और 'मैं' इन शब्दों का प्रयोग अपने कंटेंट में जरूर करें । वैसे ही जैसे हम कोई कहानी पढ़ते हैं तो उसमें हमारे साथ कहानी का लेखक साथ साथ चलता है। हालांकि कहानी और कंटेंट में फर्क होता है।
Content writing tips with example
• उदाहरण के लिए जैसे हम किसी को समझा रहे हैं कि हम किसी दुकान पर कोई सामान लेने गए तो आप लिख सकते हैं कि जैसे कि आप या मैं किसी दुकान पर सामान लेने गए तो आप और मैं तो दुकानदार से इस लहजे में सामान मांगेंगे.... कि भाई एक नहाने की साबुन देना फिर लिखें कि कोई और किसी दूसरे लहजे में मांग सकता है जैसे कि भाई एक बाथिंग बार देना।• कहने का मतलब यह है कि आप लिखते समय यह समझ कर लिखें कि सामने वाला आपके लेख को पढ़ नहीं रहा बल्कि आपके सामने बैठा है, और आप उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं या समझा रहे हैं।
• किसी लोकप्रिय आदमी की मुख्य बात उसकी साधारण एक्टिविटीज ही होती है क्योंकि आम आदमी उनमें अपनी झलक महसूस करता है या उनके व्यक्तित्व में आम आदमी की झलक नजर आती है।
• अपनी भाषा को जितना हो सके उतना साधारण रखें क्योंकि हम यह मानकर चले कि पढ़ने वाला भी हमारे जैसा ही होगा। साधारण भाषा को पढ़ना और समझना आसान होता है।
• लिखने बैठे तब उनके सवाल और अपने जवाब ध्यान रखें और साथ-साथ उनसे यह भी कहते रहे जैसे कि आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा या आपके दिमाग में यह उलझन होगी, बताएं और उनका जवाब भी दे, ताकि पढ़ने वाले को लगे कि आप उन्हें समझते हैं या आप उनके सवालों को अहमियत देते हैं।
• आपके लेख में कंसिस्टेंसी या कहें संगति होना बहुत जरूरी है क्योंकि पढ़ने वाले को हम अगर एक लय में लिखा दे रहे हैं, तो ही वो हमारे लेख पर बना रहेगा अन्यथा वह छोड़ देगा।
- कहने का मतलब है कि शुरू से अंत तक एक लय में समझाएं ना कि शुरू करने के बाद सीधा अंत में और अंत से फिर बीच में यानी खचर पचर ना करें।
Jankari Content writing tips in hindi:-
Blog-content-writing-tips-hindi-me-blog-post-likhne-ka-tarika-kya-hai |
अगर आप विद्यार्थी है या कभी विद्यार्थी रहे होंगे तो आप ने यह महसूस किया होगा कि किसी भी प्रश्न का उत्तर अगर बड़े पैराग्राफ में है तो उन्हें याद करने में उन्हें पढ़ने में भी हमें दिक्कत होती थी। है ना? अगर वही उत्तर एक-एक लाइन के सीरियल वाइज होते थे तो उन्हें याद करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। कहने का मतलब है कि कंटेंट में भी छोटे पैराग्राफ का ही प्रयोग करें तो बेहतर होगा।
जैसे बगैर तस्वीरों की किताबें पढ़ने का हमारा मन नहीं होता चाहे उसमें कितनी ही ज्ञानवर्धक बातें हो। वैसे ही अगर हमारी पोस्ट में फोटोग्राफ्स नहीं है तो हमारी पोस्ट बोरिंग सी लगेगी इसलिए आप अपने कंटेंट में तस्वीरों का प्रयोग जरूर करें दो से तीन फोटोग्राफ कम से कम अपने पोस्ट में जरूर डाले ।• 👍अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आपके कंटेंट में सवालों के जवाब, जानकारी, सूचनाएं या ज्ञान नहीं है तो कंटेंट का कोई मतलब नहीं रह जाता। इसलिए अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें और कंटेंट या पोस्ट लिखकर उसे पब्लिश करें नाम और दाम दोनों कमाएं मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। धन्यवाद....।☺️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box