Footer Pages

रविवार, 27 सितंबर 2020

Full Forms of NCB Insurance in hindi me,NCB protection

Full Forms of NCB Insurance in hindi me, NCB protection 

Full Forms of NCB Insurance in hindi me, NCB protection

Full form of NCB in Hindi|यहां हम जानेंगे NCB Insurance की यह मुख्य बातें:-

  • NCB का पूर्ण रूप क्या है?
  • क्या होता है एन सी बी (NCB)? 
  • NCB की गणना कैसे होती है?
  • NCB का लाभ किसे मिलता है?
  • NCB का लाभ कैसे-कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
  • NCB  प्रोटेक्शन कवर (No Claim Bonus Protection Cover) क्या है। 

NCB का पूर्ण रूप क्या है?|NCB Full Form- No Claim Bonus

क्या होता है एन सी बी (NCB)?

मोटर इंश्योरेंस के तहत आने वाले इस लाभ के बारे में ये कहना कि बिना कोई दावा (Claim) किए मिलने वाला पुरस्कार स्वरूप फायदा ही एनसीबी कहलाता है, तो ये शायद गलत न होगा, जो बीमा कंपनी द्वारा आपको प्रीमियम पर मिलता है।

चलिए साधारण भाषा में समझने की कोशिश करते हैं 'नो क्लेम बोनस' यह होता है कि जैसे आप कोई वाहन खरीदते हैं और उसका मोटर बीमा करवाते हैं। एक साल तक आपने अपने वाहन को बड़ी सावधानी से चलाया और बीमा कंपनी की तरफ किसी किस्म का कोई दावा (claim) नहीं किया तो अगली बार जब आप पॉलिसी को रिन्यू (Renew) करवाएंगे तो आपको एनसीबी (NCB) मिलेगा, क्योंकि साल भर आपने बीमा कंपनी से किसी क्लेम का कोई दावा नहीं किया, जिससे बीमा कंपनी को आपके द्वारा कोई नुक्सान नहीं हुआ, इसी एवज मे वह एनसीबी आपको प्रीमियम की छूट के तौर पर मिलता है। इसमें आपको प्रीमियम में छूट मिलेगी पहले वाले साल की बजाय अब की बार आपको प्रीमियम कम देना पड़ेगा।

NCB की गणना कैसे होती है?(How is NCB Calculated)

उदाहरण के लिए आपने मार्च 2020 में एक कार खरीदी और उस कार की इंश्योरेंस पॉलिसी ली जिसका प्रीमियम ₹20000 आपने भुगतान किया साल भर आपने कार को अच्छे से मेंटेन रखा किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ इसमें आपने कंपनी से किसी प्रकार के क्लेम का कोई दावा नहीं किया। अब जब आप अपनी पॉलिसी को रिन्यू (Renew) करवाएंगे यानी 2021 मार्च में उस समय आपको एनसीबी मिलेगा जो प्रीमियम का 20% होगा और उस 20% को आपके प्रीमियम से घटाकर आपसे प्रीमियम लिया जाएगा। इसी तरह अगर आप हर साल अपने वाहन की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए सुरक्षित रखते हैं, तो आपका  हर साल एनसीबी बढ़ता जाएगा, मिलता रहेगा और आप की छूट कुछ इस प्रकार होगी हर वर्ष:-

  • पहले वर्ष नवीनीकरण पर-  20%
  • दूसरे वर्ष नवीनीकरण पर-  25%
  • तीसरे वर्ष नवीनीकरण पर- 35%
  • चौथे वर्ष नवीनीकरण पर-   45%
  • पांचवें वर्ष नवीनीकरण पर- 50%

स्मरण रहे 50% से अधिक एनसीबी आपको नहीं मिल सकती। यह भी ध्यान देने योग्य है कि अगर आप क्लेम करते हैं तो पॉलिसी रिनुअल पर एनसीबी शून्य हो जाता है। और फिर 1 वर्ष पश्चात ही आपको 20% के हिसाब से ही एनसीबी मिलेगा और फिर से एनसीबी वैसे ही रिपीट (Repeat) होने लगेगा। आप यह भी जान लें की एनसीबी का लाभ ऑन डैमेज सेक्शन (Own damage section) पर ही मिलता है थर्ड पार्टी लायबिलिटी सेक्सन (Third Party Liability Section) पर नहीं।

NCB का लाभ किसे मिलता है?|Who is Entitled to get NCB

आपको यह जानना जरूरी है कि एनसीबी मिलती किसे है। एनसीबी ऑनर को मिलती है ना कि कार को चाहे कार का मालिक एक व्यक्ति हो या कोई कंपनी। उदाहरण के लिए आप जब कभी अपनी पुरानी कार को बेचते हैं और साथ-साथ इंश्योरेंस पॉलिसी भी ट्रांसफर करते हैं, तो जो भी आपको एनसीबी डिस्काउंट मिला था वह कार खरीदने वाले को इंश्योरेंस कंपनी को पे (भुगतान) करना होगा।

NCB का लाभ कैसे-कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

आपके लिए एक महत्वपूर्ण बात और कि आप अपनी पुरानी कार बेच कर जब नई कार खरीदते हैं तो आपको नई कार की इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय एनसीबी का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट वह होगा जितना आपने अपनी पुरानी कार के रिनुअल पर पॉलिसी प्रीमियम जमा करते वक्त मिला था।

नई कार लेते वक्त इंश्योरेंस पॉलिसी में एनसीबी (NCB) का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

पुरानी कार बेचते वक्त आपको इंश्योरेंस कंपनी से एनसीबी सर्टिफिकेट लेना होगा। यह एनसीबी सर्टिफिकेट 3 साल तक वैद्य रहता है। आप 3 साल के भीतर जब भी अपनी नई कार खरीदेंगे आपको एनसीबी मिलेगा, चाहें आप किसी भी इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी लें। आपको सिर्फ इतना करना है कि नई कार की इंश्योरेंस पॉलिसी के बीमा कर्ता को अपनी एनसीबी इंश्योरेंस सर्टिफिकेट के बारे में बता दें। 

अगर आप कार डीलर के माध्यम से भी पॉलिसी ले रहे हैं तो भी आप अपनी एनसीबी सर्टिफिकेट के बारे में बता दें और जरूरत हो तो उन्हें अपनी एनसीबी सर्टिफिकेट दे दें। आपको एनसीबी मिलेगा और प्रीमियम में आपका अच्छा खासा पैसा बच जाएगा। ज्ञातव्य हो कि यह वही डिस्काउंट होगा जो आपने पुरानी कार की पॉलिसी के समय एनसीबी का डिस्काउंट लिया था।

NCB protection क्या होता है? 

NCB protection एक एडॉन (Adown cover) कवर मतलब झीना आवरण है, जिसे आप एक्स्ट्रा प्रीमियम देकर ले सकते हैं। लेकिन यह कवर सभी प्रकार के लोस (नुकसान-Loss) के बाद एनसीबी को प्रोटेक्ट नहीं करेगा। यह सिर्फ उसी केस में एनसीबी को प्रोटक्ट करेगा, जब लोस (Loss) में आपका फाल्ट (Fault) ना हो जैसे कार पार्किंग में या कहीं खड़ी है, और किसी ने पीछे से आपकी कार को ठोक दिया अथवा डैमेज कर दिया, बाढ़, बिजली गिरना, भुकंप, सैलाब (inundation) की वजह से कार को नुक्सान हुआ हो या किसी बाहरी स्त्रोत से दुर्घटनावश आपकी कार की विंडशील्ड डैमेज हो गई हो, ऐसे कैसेज में आपका एनसीबी प्रोटेक्ट हो जाता है।

क्लेम के बावजूद अपनी एनसीबी को कैसे प्रोटेक्ट कर सकते हैं? (How can protect NCB after a claim)

ध्यान रहे एनसीबी का प्रोटेक्शन आपको केवल आंशिक नुकसान (Partial loss) में ही मिलता है, जिसमें आपकी कार रिपेयरैबल (Repairable) होती है, अर्थात इसमें आपकी कार को मरम्मत मुवावजा मिलता है। टोटल लौस (Total Loss) के क्लेम के बाद यह बेनिफिट (Banifit) नहीं मिलता, अर्थात आपकी एनसीबी प्रोटेक्ट नहीं हो पाती। तो लौस के समय आपकी कोई गलती ना हो और इंश्योरेंस क्लेम करने के बाद भी एनसीबी (NCB) पाना चाहते हैं तो इस कवर को ले सकते हैं।

Comment are Invited 👍Like or Dislike👎




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box