Business idea Aadhar Card Frenchise kaise le
कोई किसी काम को छोटा समझ के नहीं करता, क्या मैं यह काम करूंगा? कोई यह सोचकर कि ना बाबा यह मेरे बस का ना है! बड़ा कार्य नही करता।
Business-idea-Aadhar-Card-Frenchise-kaise-le |
Aadhar Card Frenchise business idea-घर बैठे कमाए महीने के लाखों, मुफ्त शुरूआत - Business ideas in hindi
अगर आपके मन में भी यह उलझन है तो आपके लिए Business idea in hindi में बताएंगे कि थोड़ा सा काम और वो भी घर बैठे कमाएं हर महीने मोटा पैसा।
बिना किसी लागत के और आसान तरीके से गांव में भी मुफ्त में शुरूआत करें इस कारोबार की। कैसे करें?Easy way to earn money के नक्शे कदम पर? बने रहें business idea in hindi के इस लेख के साथ।
Aadhar Card Frenchise business idea मतलब क्या?
आसान तरीका घर बैठे कमाए महीने के लाखों, मुफ्त शुरूआत। आइए जानते हैं एक ऐसे कारोबार (Business idea) के बारे में जिसे आप बिना कुछ पैसे लगाएं या थोड़ा बहुत पैसा लगा कर शुरू [How to start own business] कर सकते हैं। और हर महीने अपनी मनपसंद कमाई [Earn money] कर सकते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे कारोबार के बारे में बतायेंगे, जिसमें आप बिना कुछ पैसे लगाएं हर महीने अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। साथ यह भी बताएंगे कि कैसे करें? बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप।
Aadhar card frenchise जी हां! आप ठीक समझे! हम बात कर रहे हैं आधार कार्ड संबंधित कारोबार के बारे में, यह तो सभी जानते ही होंगे कि आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की कितनी अहमियत हो गई है। काम चाहे सरकारी हो या प्राइवेट हर जगह इसकी उपस्थिति को नकार नहीं सकते, क्योंकि इस आधार कार्ड रूपी बला को अनिवार्य जो कर दिया गया है पहचान के रूप में।
आधार कार्ड केंद्र की अहमियत और कैसे खोले?[Importance of Aadhar Card Center and how to open it?]
आधार कार्ड की अहमियत को देखते हुए इसको बहुत संभालकर रखना पड़ता है। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या UIDAI की फ्रेंचाइजी में आप जाकर सुधार करा सकते हैं।
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी [Aadhar Card Frenchise] एक कारोबार के तौर पर बेहतर विकल्प (Business oppurnitiy ) बन रहा है, जो आपके लिए भी हो सकता है क्योंकि देश का हर नागरिक यह कारोबार कर सकता है। आप भी आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी (Aadhaar Card Franchise) ले सकते हैं। चलिए जानते हैं, क्या और कैसे करना होगा?
फ्रेंचाइज आधार कार्ड केंद्र की - जिसके लाइसेंस के लिए परीक्षा पास करनी होगी(Franchise Aadhar Card Center - For whose license one has to pass the exam)
सबसे पहले क्या करें? अगर आप आधार कार्ड की फ्रेचाइजी (how to get Aadhar card franchise?) लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI द्वारा आयोजित एक परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद आपको सर्विस सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा।
जब आप परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको आधार एनरॉलमेंट नंबर और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होता है। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आइए जानते हैं कैसे अप्लाई करते हैं?
आधार कार्ड केंद्र फ्रेंचाइज के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया - Step by Step Procedure to get License for Aadhar Card Center Franchise)
(Step First). सबसे पहले आधार फ्रेंचाइजी लाइसेंस लेने के लिए आपको NSEIT की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action पर जाना होगा। इसमें आप लॉगिन करेंगे। अपने आधार कार्ड की कॉपी मांगता है तो अपलोड करनी होगी।
(Second step):- इसके बाद यहां पर आपको Create News User का एक विकल्प (option) मिलेगा। जिसमें क्लिक करने के बाद एक नई फाइल खुलेगी.
(Third Step):- तत्पश्चात इसमें आपको Share Code enter के लिए बोला जाएगा। Share Code के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करना होगा।
(Fourth Step):- डाउनलोड होने के बाद आपके पास XML File और Share Code दोनों ही डाउनलोड हो चुके होंगे।
(Step Five):- अप्लाई करने के दौरान आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा. इसमें जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे भर कर इसे प्रस्तावित (Submit) कर दें।
(Six Step):- अब आपके फोन पर और ई-मेल आईडी पर USER ID और Password आ जाएंगे। अब आप इस ID और पासवर्ड के जरिए Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर आसानी से लॉगईन कर सकते हैं. इसके बाद Continue का विकल्प आपके सामने होगा, इस पर क्लिक करें।
(Step Seven):- अब आप अगले स्टेप में आपके सामने जो एक फॉर्म फिर से खुलेगा उसमे जो भी जानकारी मांगी गई है उसे भर दें। उसके बाद अपनी फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करें। इसके बाद आप दोबारा चेक कर लें कि क्या आपने सभी जानकारियों को सही सही भरा है या नहीं, फिर Proceed to submit form पर क्लिक कर आप आगे बढ़ जाएं।
👉मात्र दश हजार के निवेश से शुरू करे बैटरी स्वैपिंग स्टेशन अपनी दुकान के पास
आधार कार्ड फ्रेंचाइज के लिए भुगतान प्रक्रिया:-(Payment Process for Aadhar Card Franchise)
अब अंत में करना होगा भुगतान डरिए नही कुछ खास नहीं होगा। ऊपर दी गई सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के पश्चात आपको पेमेंट करना होगा। हालांकि यह भारत सरकार ने मुफ्त कर रखा था, अब कुछ हो सकता भी है और नही भी। इसके लिए आप वेबसाइट के Menu में जाये पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसमें पेमेंट करने के बाद आप Please Click Here to generate receipt जो रसीद डाउनलोड करने के लिए है डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या होगी आधार कार्ड सेंटर बुक करने की प्रक्रिया और UIDAI Exam परीक्षा
आइए जानते हैं आधार कार्ड सेंटर बुक करने की प्रक्रिया क्या होगी? जब आप सभी जानकारियों को सही तरीके से भर कर सबमिट कर चुके होंगे। उसके बाद एक से दो दिनों तक आपको इंतजार करना होगा।
अब आप जब दोबारा लॉग इन करेंगे तो Book Center पर क्लिक कर अपने नजदीकी सेंटर को चयन कर सकते हैं। तत्पश्चात आप इससे संबंधित परीक्षा देंगे। इसके बाद आपको ही तारीख और समय बताना होगा कि आप कब परीक्षा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। फिर आपको कुछ समय बाद Admit Card मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके आप उसका प्रिंट करवा सकते हैं।
परीक्षा के दिन समय पर पहुँच कर आप परीक्षा देंगे। परीक्षा पास होने के पश्चात लाइसेंस आपके घर आ जायेगा। जिसके बाद आप आधार कार्ड केंद्र की शुरुवात कर सकते है।
उपकरण (Device) जो आधार कार्ड केंद्र में चाहिए होंगे आपको।(Equipment that you will need in the Aadhar card center)
आपने परीक्षा पास कर ली, लाइसेंस घर पहुंच गया। लेकिन बगैर उपकरणों के आप केंद्र में करेंगे क्या? जानिए केंद्र में आपके अनिवार्य उपकरण कौन कौन कौन से होंगे?
आधार कार्ड केंद्र में प्रिंटर की अनिवार्यता आवश्यक है। इसके द्वारा किसी भी जरुरी कागजात का प्रिंट आसानी से निकाला जायेगा।
आधार केंद्र खोलने के लिए कम से कम दो पीसी अथवा लैपटॉप होना अनिवार्य है। वैसे शुरुआत एक से की जा सकती है। काम की अधिकता में यह दो की अनिवार्यता हो जाती है।
केंद्र में वेबकैम भी जरुरी है इसके द्वारा आधार कार्ड में लगने वाली फोटो को क्लिक किया जायेगा, लेकिन काम निकालने के लिए स्मार्टफोन का भी सहारा लिया जा सकता है जो सही भी है और गलत भी।
आखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आपको आइरिस स्कैनर मशीन खरीदनी पड़ेगी।
आपको एक छोटे या मीडियम साइज़ मसलन 10×10 के कमरे की जरुरत पड़ेगी, (हालांकि छोटे से भी काम निकाला जा सकता है) जहाँ आप इस केंद्र को खोल सकें। सबसे महत्वपूर्ण आपको एक बेहतर क्वालिटी का इन्टरनेट कनेक्शन भी लेना होगा।
आधार कार्ड फ्रेंचाइज केंद्र का कुल खर्च(Aadhar Card Franchise Center Total Expenses)
Aadhar-Card-Franchise-Center-Total-Expenses |
आप मान कर चलें कि आधार कार्ड फ्रेंचाइज के लाइसेंस के लिए सरकार आपसे कोई पैसा नहीं ले रही है। मगर अपनी पहचान और अपने केंद्र को स्थापित करने के लिए तो आपको खर्च करना ही होगा। जिसमे कुछ उपकरण होंगे जो किसी और के नही केवल आपके ही होंगे।
उन उपकरणों पर आपको लगभग एक लाख रुपए तक का खर्च तो उठाना ही होगा। यह बिल्कुल वैसे ही होगा जैसे आप अपने घर में सामान खरीदते हैं। परंतु यह उपकरण आपको कमाई भी करके देंगे यह याद रखें।
विकल्प के तौर पर आप सेकंड हैंड उपकरण का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जिससे बजट आपका आधा होने की उम्मीद की जा सकती है। मंशा आपकी है, निर्णय भी आपका होगा।
कितना कमा सकते हैं आधार कार्ड फ्रेंचाइज लेकर?(How much can you earn by taking Aadhar Card Franchise?)
आधार कार्ड केंद्र की डिमांड आज हर कहीं है। अपने किसी छोटे से ऑनलाइन कार्य के लिए हर व्यक्ति अपने पास के शहर अथवा बाजार जाने से परहेज करता है। अगर आप गांव से हैं तो आपके लिए यह सुनहरा कार्य हो सकता है।
आराम से आप 35 हजार से 40,000/ रुपए की आमदनी कर सकते हैं। अगर माने तो यह एक तरह से लोगो की मदद भी है। सेवा भी और कमाई भी मौका अच्छा है।
आपके कुछ सवाल और उनके जवाब आधार कार्ड केंद्र फ्रेंचाइज के बारे में(Some of your questions and answers about Aadhar Card Kendra Franchise)
प्रश्न. आधार कार्ड फ्रेंचाइज केंद्र कैसे खोला जाता है?
उत्तर:- आप NSEIT की साइट पर जाकर सारा प्रोसेस समझ सकते हैं और कर सकते हैं।
प्रश्न:- आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए किसी मान्यता की आवश्यकता है?
उत्तर:- जी हां! इसके लिए लाइसेंस लेना होता है जिसकी आपको परीक्षा देनी होती है। जिसे UIDAI Exam कहेंगे।
प्रश्न:- आधार कार्ड सेंटर में क्या कार्य होता है?
उत्तर:- आधार कार्ड केंद्र में आप नया कार्ड बनाना, आधार कार्ड को अपडेट करना, करेंगे।
प्रश्न:- सीएससी (CSC) सेंटर और आधार कार्ड सेंटर में क्या अंतर है?
उत्तर:- आधार कार्ड सेंटर में आप केवल आधार कार्ड से जुड़े ही कार्य करेंगे। मसलन नया बनवाना, अपडेट करना उसमे कुछ चेंजिग करना। और सीएससी केंद्र में सरकारी योजनाओं की जानकारी और आवेदन वगैरह की प्रक्रिया कर सकते हैं।
उम्मीद है aadhar card frenchies कैसे ले और प्रक्रिया आपके समझ में आई होगी। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो आपकी टिप्पणी का स्वागत है। हम आभारी होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box