MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Keyword research for blog keyword research kaise karte hain

Keyword research for blog keyword research kaise karte hain
Add Comments
बुधवार, 14 सितंबर 2022

Keyword research for blog ke liye keyword research kaise karte hain 

Keyword research for blog अथवा आप कह सकते हैं Blog ke liye keyword research kaise karte hain, प्रश्न एक ही है और उत्तर भी दोनों का एक ही है। परंतु परिस्थिति बदल जाती है जब आमजन keyword research अपनी Queries का हल पाने के लिए, अपनी जानकारी पाने के लिए करते हैं और एक Blogger अपनी जानकारी परोसने के लिए या कहें कि ब्लॉगर लोगो के साथ अपनी जानकारी साझा करने के लिए करता है। 

keyword research in hindi में आपके समक्ष उपर्युक्त आमजन और ब्लॉगर का जो जिक्र किया है उसे स्पष्ट करेंगे। जिस blogger ने इस विशिष्ट बिंदु को पकड़ लिया उसके लिए  Blog ke liye Keyword research kaise karte hain यह प्रश्न खड़ा नही रहेगा। वह स्वयं keyword Research को समझकर अपने आर्टिकल में बेहतरीन तरीके से, बिना Keyword की बहुलता परोसे, अच्छे से प्लेसमेंट भी कर लेगा।  

Keyword kya hota hai|Keywords क्या हैं keyword रिसर्च क्यों जरूरी है? 

Keyword research Kya hota hai?|what is keyword research 

Keyword research अर्थात Key + Word Hindi me चाबी शब्द। अब आप जानते ही हैं कि Google कोई सीमित पृष्ठ की कोई किताब तो है नही कि पन्ने पलटते गए और हमे जो अनुच्छेद चाहिए वह अंत तक कहीं न कहीं मिल ही जायेगा। Google की भव्यता से सब वाकिफ हैं। किताब की भांति एक एक पृष्ठ की छानबीन करने में लगने वाले समय की ओर भी गौर करें, आप जानते हैं पुस्तक के पन्ने पलटते समय बहुतायत में लगेगा। 

डिजिटल विषय वस्तु और साधन हमे शॉर्ट कट का विकल्प देते हैं। फिर चाहे वह आपका मोबाइल हो, PC हो या टैब। अब जब इन Device के search box में जो भी टाइप करते हैं उसे ही Keyword कहते हैं। जब इंटर मारने के बाद जो पैराग्राफ अथवा पृष्ठ स्क्रीन पर आता है तो आपने ध्यान दिया हो, कि जो keyword हमने सर्च बॉक्स में टाइप किया था वो हाइलाइट हुए दिखाई पड़ते हैं। वैसा ही गूगल का एल्गोरिथम है। 

गूगल के सर्च बॉक्स में हम keyword डालते हैं। गूगल के बोट्स सभी उन साइटों पर जाते हैं जहां इस कीवर्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध है। और उनमें से बेहतरीन जानकारी को हमारे सामने प्रस्तुत करता है। कुछ वर्षो पहले जिनमे ज्यादा कीवर्ड होते थे उन्हें पेश करता था परंतु आज सबसे बढ़िया जानकारी पेश करने की अपनी नई अपडेट के साथ उन्हीं साइटों को अग्रिम रखता है जिसमे विश्वसनीय, भरोसेमंद, ज्ञानवर्धक सामग्री परोसी गई है। इसे Keyword Research कहते हैं। 

Keywords क्या हैं keyword रिसर्च क्यों जरूरी है? 

Keyword research को अक्सर हम ब्लॉगर की नजर से देखते हैं। जबकि मेरा अनुभव कहता है, हमे keyword research एक खोजने वाले की नजर से देखने की जरूरत है, तो एक Blogger को बहुत सी चीजों का ज्ञान तो होगा ही साथ ही, वह स्वयं में इस बात का अविष्कार भी अनुभव करेगा कि लोग एक ही क्वेरी को किस किस तरह से या कौन से अंदाज में लिखकर Search करते हैं? 

यदि हमे गूगल पर कुछ भी खोजना है, तो हम कैसे खोजते हैं? साथ ही उस झुंझलाहट को भी ध्यान में रखें, जब हमे अपनी पसंद की चीज नही मिलती तब जो झुंझलाहट हमे होती है, क्या उस व्यक्ति को नही होती होगी जो अपनी समस्या का समाधान ढूंढ रहा है, इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए। हमे उसकी नजर से देखना चाहिए जिस Keyword जो भी कोई Research करने की कोशिश कर रहा है, कि वह Google पर ढूंढना क्या चाहता है? नही समझे? चलिए समझते हैं। 

मसलन मुझे एक गीत के बोल, "तुझे देखा तो ये जाना सनम गाने के Lyrics चाहिए हिंदी में। उसे मैं कैसे सर्च करता हूं यह तो मुझ पर निर्भर है। दूसरे ब्लॉगर का काम ही इस बात को पकड़ना ही SEO है और कीवर्ड रिसर्च है कि खोजने वाला keyword research कैसे करता है अर्थात किस तरह अपने ब्राउज़र में लिखता है?

अब उस उपर्युक्त सोंग लिरिक्स सर्च क्वेरी की बात करते हैं। आपने अपने आर्टिकल का टाइटल  Tujhe Dekha to ye jana sanam lyrics in hindi. डालकर यह समझते हैं कि आपका कार्य समाप्त। लेकिन मैं गूगल पर यह सर्च करूंगा तो ही आपका और मेरा keyword मैच होगा अन्यथा नहीं। मै तो सर्च करूंगा, "ddlj tujhe dekha to ye jana sanam lyrics" अथवा song lyrics tujhe dekha to ye jana sanam hindi ddlj या कुछ और भी हो सकता है। इसी बात का तो Blogger को ध्यान होना चाहिए कि कोई भी Querie लोग किस अंदाज में सर्च करते हैं? वह विषय वस्तु (कीवर्ड) उनके आर्टिकल में होनी चाहिए। 

Google सुविधा के लिए Suggested keywords सुझाता भी रहता है। जब हम अपने Browser में कुछ भी टाइप करते हैं और स्पेस दबाते हैं तो नीचे दिए सुझाव पर भी अवश्य ध्यान गया होगा आपका। इसके अलावा Keyword search करने के उपरांत भी People Also Ask, People Also Search, Refine search आदि अपने पहले पेज पर उपलब्ध करवाता है। जिन्हे एक Blogger को अपने आर्टिकल में जगह देनी चाहिए। साथ ही स्मरण रहे मात्र keyword डालने से कुछ हासिल नहीं होता, उस कीवर्ड की जानकारी भी उपलब्ध करवानी होती है। अन्यथा आर्टिकल के कोई मायने नहीं होते।

ब्लॉग के लिए कीवर्ड कैसे सर्च करें?|How to search keywords for blog in hindi

ब्लॉग के लिए कीवर्ड कैसे सर्च करें? इस प्रश्न का उत्तर आपके पास ही है। कैसे? सबसे पहले तो स्मरण करें कि आपका Blog किस विषय (Niche) पर है। और  फिर निम्न तरीकों से अपने ब्लॉग के लिए keyword research करें।

सबसे पहले अपने Niche को Google में सर्च करें।