Motivational quotes in hindi for life 5 quality for Maturity
क्या आपमें हैं परिपक्वता (Maturity) के ये 5गुण।
Motivational-quotes-in-hindi-for-life-kya-aapme-hain-maturity-ye-5gun |
5 best quality for Maturity: Motivational quotes in hindi for life
कहते हैं, मनुष्य जन्म से दो-ढाई साल तक बोलना सीख जाता है, परन्तु... परन्तु उसे बोलना क्या चाहिए यह सीखने के लिए पूरी उम्र लग जाती है। ताउम्र वह इसी सोच के साथ कि उसे किस समय क्या बोलना चाहिए यही सीखते रहता है।
Life quotes in hindi for motivation
वैसे ही जीवन की परिपक्वता के बारे में देखें तो, क्या नवयुवक परिपक्व हो जाता है?, क्या विवाहित मनुष्य परिपक्व है?, पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी संभालने वाला इंसान परिपक्व है?, या, क्या मानव के उम्रदराज होने पर प्राकृतिक रूप से परिपक्वता आ जाती है? अगर आपके जेहन में भी यह विचार कौंधते हैं, या हिलोरें मारते हैं, तो Motivational quotes in hindi for life में आपको महापुरुषों द्वारा बताए कुछ परिपक्वता के लक्षण या कहें परिभाषा का विश्लेषित रूप मिलेगा, और हां आप स्वयं भी विश्लेषण करें, सही-गलत का।
Motivational quotes in hindi: जीवन में परिपक्वता (Maturity) के लक्षण
मनुष्य की परिपक्वता के बारे में जब किसी मनुष्य के मन मस्तिष्क में विचार कौंधा कि "कब या कब तक मनुष्य परिपक्व हो जाता है?" तो अपने ऐसे प्रश्नों के उत्तरों को जानने के लिए हुई जिज्ञासा को शांत करने के लिए किसी विद्वान, किसी ज्ञानी सिद्ध पुरुष का सहारा लेना पड़ता है।
ऐसे ही जब एक बार किसी ने आदि गुरु शंकराचार्य जी से प्रश्न किया कि हे गुरुदेव, "परिपक्वता का क्या अर्थ है..?"
आचार्य शंकर ने "परिपक्वता" की कुल 12 परिभाषाएं दी। यहां पांच परिभाषाएं विश्लेषित रूप में प्रस्तुत हैं। आदि गुरु शंकराचार्य जी के द्वारा बताई गई सात और परिभाषाएं भी यही हैं, लिंक पर क्लिक करेंं- 7 Maturity quotes in hindi
5 लक्षण परिपक्वता के: Motivational quotes in hindi for life
1. First sign of maturity (पहला परिपक्वता का लक्षण)
हम दुनिया को नही बदल सकते अगर कुछ बदलना ही है तो स्वयं को बदलो की तर्ज पर स्वयं को बदलने पर ध्यान केन्द्रित करें, आप दूसरों को बदलने का प्रयास करना बंद कर देंगे, तो जान लें आप परिपक्वता की ओर अग्रसर है।
अभिप्राय यह है, कि किसी दूसरे को बदलने की बजाय आत्मशुद्धि पर गौर करें ना कि औरों के गुण दोषों की ओर देखें। स्मरण रखें कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा, फल उसे वैसा ही यहीं भुगतना होगा, किसी दूसरे जन्म के भ्रम में न पड़कर आज अच्छे कार्यों पर ध्यान दें। क्योंकि पीछे रह जाते हैं सिर्फ हमारे द्वारा किए अच्छे-बुरे कर्म। स्मरण करने वालों की स्मृतियों में लोगों के कर्म ही रहते हैं, और वे ही उस व्यक्ति का इतिहास गढ़ते हैं।
साधारण भाषा में यह भी जानने योग्य है कि हम पहले यह तो विचारें कि दूसरों को हमें क्यों बदलना है? कहीं हम स्वार्थी तो नहीं? अगर नही भी हैं, तो भी कहीं कल को स्वार्थी होने का लांछन न लग जाए। खैर ऐसा होना न होना बाद की बात है। परन्तु मन तो नही मानता है।
अगर आपको लगता है कि, हम किसी को ग़लत करते हुए तो नहीं देख सकते ना। यह है विचारणीय, यहीं तो काम आती है परिपक्वता, कि आप रास्ता दिखा सकते हैं, सही-गलत का। परिपक्वता कहती है आप उसे जबरन उस रास्ते पर चलाने का प्रयास न करें। यह भी ध्यान देने योग्य है कि परिपक्व व्यक्ति अपना अनुभव तक का बखान नही करते और न हि उस आधार पर अपनी सलाह ही किसी पर थोपते हैं। जितना हो सके बहस से परे रहते हैं।
2. Second Best quotes for life Motivational quotes for maturity
जो कोई भी, जैसा भी है आप जब उनको वैसा ही स्वीकार करने लगे यह परिपक्वता है। पहले वाली परिपक्वता आते ही आप किसी भी व्यक्ति को वैसा ही स्वीकारने लगे जैसा कि वो है, तो आप परिपक्व हैं। साधारण से उदाहरण को लें, तो स्वभाव से कोई व्यक्ति हंसोड़ है, कोई मुहंफट है, कोई शांत है, कोई चतुर और चालाक है, कोई निडर है, कोई कायर है, वगैरह, तो उनमें मीन-मेख निकालने की बजाय उसके स्वभाव को मध्य नजर रखते हुए स्वीकारें।
स्वीकारने का मतलब यह कतई नहीं कि उसका सानिध्य ही स्वीकृत है, स्वीकारने से अभिप्राय है कि किसी के भी बारे में बेवजह, बिना बात के, ऐसे ही ईर्ष्या-द्वेष की भावना न रखें और ना हि किसी किस्म की कोई टिप्पणियां ही करें। रही बात निजता की तो जो मिला है उसे भी दिल से स्वीकार करना परिपक्वता है।
3. Third Maturity Quotes in hindi for motivational life
हर व्यक्ति स्वयं की सोच के अनुसार सही है, जब आप यह समझने लगे तो आप परिपक्व हैं।
इसके लिए आपको एक छोटी सी कहानी पढ़ाना चाहूंगा। आप स्वयं से अंदाजा लगा लीजिएगा की हर किसी की सोच, हर किसी के काम करने का नजरिया! ढ़ंग! अलग अलग होता है या हो सकता है।
एक छोटा व्यापारी था। कुछ ही अच्छे दिन गुजरे थे कि बेचारे को अपने व्यापार में बहुत तगड़ा झटका लगा। व्यापार के नुक़सान से भर पेट भोजन न मिलने तक की भी नौबत आ गई। पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। व्यापार को फिर से खड़ा करने के लिए पैसा चाहिए, परन्तु डूबते सूरज और मांगने वाले की तरफ देखने वालों की सदा ही किल्लत महसूस की गई है। परन्तु समय एक सा कहां रहता है?
एक दिन उस व्यक्ति का कोई चाहने वाला साथी आया और उसने उसे बताया कि एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, बड़े ही अच्छे सज्जन पुरुष हैं, हर किसी की मदद करते हैं, किसी को भी मायुस नहीं करते। आप चाहो तो उनसे कुछ आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर जा सकते हैं। निराश व्यापारी के दिल में एक उम्मीद की किरण जगी। अपने साथी से उस बड़े व्यापारी के बारे में समस्त जानकारी ली, जिसकी उसे जरुरत थी।
अपने साथी को विदा कर, सुबह तड़के ही उस बड़े व्यापारी से मिलकर आर्थिक मदद लेकर अपने कारोबार को फिर से खड़ा करने के बारे में सोच कर जो आशा की उम्मीद बंधी उसे आगोश में भर काफी दिनों बाद आज वह चैन से सोया।
👉आधार कार्ड केंद्र फ्रेंचाइज खोले और कमाएं महीने के लाखों 👈
👉बीमा क्या है, बीमा की विशेषताएं, इतिहास, बीमा उद्देश्य और लाभ जानकारी पाएं क्लिक करें👈
सुबह तड़के ही बड़े व्यापारी से मिलने को प्राथमिकता देते हुए, बगैर कुछ खाए वह उसके घर पहुंचा। शांत चित्त बड़े व्यापारी ने उस व्यक्ति को आदर सहित बैठाया और जब मिलने का कारण जानना चाहा तो, उसने बगैर कोई खास भुमिका बनाए, मुख्य बात कह दी कि, "मैं भी एक छोटा सा कारोबारी हूं और मुझे अपने डूबते हुए कारोबार को बचाने के लिए लगभग एक लाख रुपए की जरूरत है! उम्मीद है आप मुझे यह मदद कर देंगे।" बड़े व्यापारी ने शांति से सुनने के पश्चात कहा, "आप इत्मीनान रखिए! मैं तैयार हो लेता हूं, फिर हम साथ साथ चलेंगे।" और वह अपने घर में अंदर चला गया।
5-Sign-for-Maturity-Motivational-quotes-in-hindi |
प्रेरणादायक कोट्स इन हिंदी और प्रेरक कहानी हिंदी
Golden Motivational quotes in hindi for life success
जब तक वह तैयार होकर आते तब तक ये अपने आत्म मंथन करते बैठे रहे। बड़े व्यापारी आये और इनको अपने साथ अपनी बड़ी गाड़ी में बैठाकर गंतव्य की ओर चले। सबसे पहले वे उनके ऑफिस में गये, दिन भर के कार्यक्रमों का ब्यौरा लिया। अब बड़े व्यापारी ने इन महाशय को साथ रखे हुए अपने कार्यों को निपटाना प्रारंभ कर दिया।
कहीं किसी से मीटिंग की, कई छोटे बड़े व्यापारियों से, या अन्य लोगों से मुलाकात की। दोपहर में एक पांच सितारा होटल में भोजन भी किया। भोजन करते हुए, आप सोच सकते हैं बड़े लोगों से मिलने के लिए लोग लालायित रहते हैं, मतलब भोजन के समय भी वहां भी बड़े-बड़े लोगों ने एकत्रित होकर ही खाना खाया होगा। इन महाशय ने भी भय और संकोच के साये में पांच सितारा के भोजन का लुत्फ उठाया।
खाना खाने के बाद भी बड़े व्यापारी अपने काम निपटाते हुए कई छोटे बड़े लोगों से मुलाकात करते रहे। इस बीच इन महाशय के दिल में कई बार अपनी बात कहने का विचार आया परन्तु संकोचवश कह नही पाये। अपने मन की उथल-पुथल को दबाए ये इनके साथ ही दिन भर घुमते रहे।
शाम के पश्चात जब रात का साया गहराने लगा तो बड़े व्यापारी ने इन से पूछा कि चलिए बताईए आपका घर किस ओर है हम आपको आपके घर तक छोड़ देते हैं। इन्होंने घर का पता ड्राइवर को बता दिया। अब भी वो ये सोचकर कि शायद घर पर छोड़ते वक्त ही आर्थिक मदद का बण्डल मेरे हाथ में थमाया जायेगा।
उधेड़-बुन के चलते घर आ गया और ये गाड़ी से उतरे। बड़े व्यापारी ने कहा "ओके अब हम चलते हैं, आप दिन भर हमारे साथ रहे उसके लिए शुक्रिया, उम्मीद है आपको हमारा साथ पसंद आया होगा।"
ये, "हां सर..मगर, लेकिन सर...!"
बड़े व्यापारी, "लेकिन, लेकिन क्या? कुछ कहना चाहते हो; तो कहो।"
ये, "लेकिन सर आपने मेरी... मदद.. मतलब..!"
फिर थोड़ी सी हिम्मत बांध कर, उनकी ओर देखा जो इन्हें ही देख रहे थे।
ये, "देखिए सर मुझे घुमा फिरा कर बात करनी नही आती, मैं सीधे-सीधे आप से एक लाख रुपए की मदद की उम्मीद लेकर आया था परंतु आपने तो फाइव स्टार होटल में खाना खिलाकर मुझे टरका दिया।, उस मदद का क्या?
बड़े व्यापारी ने शांति से कहा, "फाइव स्टार होटल में खाना खिलाकर मैंने आप पर कोई अहसान नहीं किया, और रही एक लाख रुपए की बात, तो आज मैं और आप जितने भी लोगों से मिलें हैं उनमें से आप किसी एक व्यक्ति के पास जाकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं, यकीन मानिए वो आपको नाउम्मीद नहीं करेंगे, आपकी उम्मीद से अधिक ही करने की कोशिश करेंगे। ठीक है। वैसे हम थोड़ा लेट हो रहें हैं..ओके... चलो ड्राइवर।"
गाड़ी आगे चली जाती है और यह महाशय जाती हुई गाड़ी को देखते हुए मदद करने के अनोखे तरीके के बारे में सोचते हैं, क्या इस तरह से भी लोग मदद करते हैं?
कहानी से अभिप्राय सिर्फ इतना है कि कोई भी इंसान अपनी सोच के अनुसार कार्य करता है हमें यही बात स्मरण रखनी चाहिए। अब इस कहानी को पढ़कर हर इंसान के विचार अलग-अलग होंगे, और हमें यह मानना होगा। यही परिपक्वता है।
Motivational quotes with motivational story in hindi for life with student life
4. Fourth Sign of Maturity
"जाने दो" वाला सिद्धांत अपनाने लगो तो समझिए यह परिपक्वता है। जब बाल की खाल उतारने की बजाय 'जाने दो' या 'छोड़ो ना' वाला सिद्धांत सीख लें तो यह परिपक्वता है।
5. Fifth sign of maturity
जब आप रिश्तों से लेने की उम्मीदों को अलग कर दें और केवल देने की सोच रखे यह परिपक्वता का पांचवां गुण है। रिश्तों से लेने की उम्मीदों को छोड़ कर केवल देने की सोच को बढ़ावा देने लग जाए तो यह भी परिपक्वता है।
उम्मीद है Motivational quotes in hindi for life में परिपक्वता के क्या लक्षण होते हैं? पसंद आए होंगे। इसके अलावा आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा बताए सात लक्षण और हैं।
21+Motivational Quotes for Happiness in hindi
Good habits in hindi for brain
कुछ सामान्य तथ्य General facts
comment 0 Comments
more_vert