Rochak Tathya in Hindi Intersting facts
Rochak tathya in hindi या कहें दुनिया में हैरान करने वाले तथ्य क्या हैं? इस प्रश्न का उत्तर केवल कुछ शब्दों या वाक्यों में देना संभव नहीं है? Amazing facts in hindi About World और हमारे देश में भरे पड़े हैं। ऐसा ही क्यों होता है facts? क्योंकि कुछ सांसारिक नियम होते हैं कुछ अकस्मात बन जाते हैं, बहुत को ढूंढना पड़ता है। इसको खंगालना भी एक अनिवार्य पहलू है। क्योंकि कहते हैं ना पहाड़ पर लगी आग सबको दिखाई पड़ जाती है परंतु अपने पैरो के पास लगी आग नही।
रोचक तथ्य जान कर हमे जितनी हैरानी होती है। उससे कम हैरानी वाली बात नही होती उसे खोजने की। हम यहां आपके सम्मुख जीवन प्रसंग से लगते कुछ रोचक तथ्य पेश करेंगे। जो दुनियादारी से जुड़े हुए हैं।
Intersting facts in hindi|Rochak tathya in Hindi
रोचक तथ्य हमारे आस पास भी होते रहते हैं परंतु या तो हमारा ध्यान उस ओर नही जाता या हम बेवजह की सिरदर्दी नही लेना चाहते। अब हम प्यार को ही लेते हैं। प्यार के बारे में आपकी मानसिकता क्या कहती है? आप कहेंगे कहती क्या यह मोह माया है, ममत्व है, लगाव है, खिंचाव है, आकर्षण है और क्या? आप बिलकुल सही हैं। खैर बेवजह की बातों को छोड़कर काम की बाते करते हैं।
यहां हम समाचार पत्रों पत्रिकाओं, न्यूज चैनल, इंटरनेट आदि से प्राप्त कर कुछ जानकारी साझा करेंगे जिसे हर रोज अपडेट किया जाएगा। जिसमे कुछ आंकड़े भी होंगे। कोई भी नई जानकारी को इस पृष्ठ पर साझा किया जाएगा। मुझे तो यही लगता है कि किसी नई जानकारी का पता चलना ही रोचक तथ्य है साथ ही कुछ अजीबो गरीब रोचक तथ्य भी आपके सम्मुख होंगे। चलिए जानकारी रूप में रोचक तथ्य शुरू करें।
1. क्या आप जानते हैं दुनिया भर में कौन से देश सबसे अधिक खाना (घरेलू खाद्य) अपशिष्ट करते हैं?
UNEP के 2021 के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में सबसे ज्यादा घरेलू खाद्य अपशिष्ट चीन में निकलता है। उसके बाद भारत और अमेरिका का स्थान आता है। ये देखिए -
चीन ------ 916. 50 लाख टन/वर्ष
भारत ----- 687.60 लाख टन/वर्ष
अमेरिका --193.50 लाख टन/वर्ष
जापान ----- 81.50 लाख टन/वर्ष
जर्मनी ------ 62.60 लाख टन/वर्ष
फ्रांस -------- 55.20 लाख टन/वर्ष
अब ये UNEP क्या है? तो UNEP का full form होता है United Nations Environment Programs.
2. क्या आप जानते हैं भारत अपने पड़ोसी देशों की मदद में कितना साथ देता है?
भारत ने वित्त वर्ष 2021-2022 में अपने पड़ोसी देशों की सहायता के लिए 7100 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया। जिसमे सबसे ज्यादा राशि नेपाल, भूटान और मॉरीशस को दी गई। करोड़ में आंकड़े देखिए जो विदेश मंत्रालय के सौजन्य से हैं।
भूटान -------- 3005 करोड़
नेपाल -----------992 करोड़
मॉरिशस --------900 करोड़
म्यांमार ----------400 करोड़
अफगानिस्तान - 350 करोड़
मालदीव ---------300 करोड़
3. प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का संक्षिप्त आंकड़ा
वित्त मंत्रालय के 25 मार्च 2022 तक के आंकड़े अनुसार प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंर्तगत बीते सात वर्षों में कुल 34.42 करोड़ ऋण आवेदन मंजूर किए गए। जिसके तहत 18.60 लाख करोड़ रुपए के ऋण मंजूर हुए। जिसमें 18.07 लाख करोड़ रुपए ऋण का वितरण हो चुका है।
4. क्या आप जानते हैं ऑनलाइन लेनदेन का दायरा कितना बढ़ चुका है?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार यूपीआई लेनदेन में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 6 साल में यूपीआई लेन-देन में 25.2 लाख गुनी तेजी आई है। साल दर साल आंकड़े देखिए -
मार्च - 2017 ----- 2,425 करोड़ रुपए
मार्च - 2018 ----- 24,173 करोड़ रुपए
मार्च - 2019 ----133,461 करोड़ रुपए
मार्च - 2020 ----2,06,462 करोड़ रुपए
मार्च - 2021 -----5,04,886 करोड़ रुपए
मार्च - 2022 -----9,60,582 करोड़ रुपए
5. भारत में मलेरिया से हुई मौतों 6 वर्षों का आंकड़ा क्या है?
देश में मलेरिया से होने वाली मौतों की संख्या में वर्ष वार कमी आई है। एनवीबीडीसी के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2006 में जहां मलेरिया से मौतों की संख्या 1707 थी वहीं 2020 में महज 93 रह गई।
2020 --------- 93
2019 --------- 77
2018 --------- 96
2017 --------- 194
2016 --------- 331
2015 --------- 384
(स्त्रोत:- Directrate of National Vector Borne Disease Control Programme)
6. भारत में कोयले का उत्पादन
निरंतर निवेश और आधुनिक प्रौद्योगिकियों के प्रयोग से 23 में कच्चे कोयले के उत्पादन में वर्ष बाद वृद्धि दर्ज की गई है फिर भी इन दिनों कोयले का संकट बड़ा दिख रहा है। कोयला मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार वर्ष दर वर्ष वृद्धि कुछ इस तरह है। आंकड़े करोड़ टन में है और 2020-21 के आंकड़े प्रोविजनल हैं।
2015 - 2016 ------------ 63.93
2016 - 2017 ------------ 65.78
2017 - 2018 ------------ 67.54
2018 - 2019 ------------ 72.87
2019 - 2020 ------------ 73.08
2020 - 2021 ------------ 71.63
Intersting Knowledgeable facts|ज्ञानवर्धक आंकड़े जिन्हें आपको पता होना चाहिए
7. भारत में लू और गर्मी से मरने वालों का आँकड़ा 2020 तक
8. दुनिया में कौन से देश में पढ़ाई पर सबसे ज्यादा समय खर्च किया जाता है?
9. भारत देश में सबसे अधिक कारखाने कहां कहां हैं?
10. भारत में महिला साक्षरता दर कितनी है?
11. भारत में दूरसंचार क्षेत्र की प्रगति|Progress of Telecom Sector in India
12. भारत देश में यूनिकॉर्न की संख्या कितनी है|How many unicorns are there in India?
13. दुनिया में परमाणु हथियारों की संख्या कितनी है और सबसे अधिक परमाणु हथियार वाला देश कौन सा है?
14. क्या 2100 तक भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो जायेगी?
15. भारत में पुरुषों की साक्षरता दर क्या है?|What is the literacy rate of males in India? Hindi me
16. भारत में जंगल में आग लगने की कौन कौन से प्रदेशों में सबसे अधिक घटनाएं हुई हैं?
17. भारत में साइबर अपराध की दशा क्या है?
2016 ------------ 12,317
2017 ------------ 21,796
2018 ------------ 27,248
2019 ------------ 44, 546
2020 ------------ 50,035
18. भारत देश में मुख्यत राज्य शिक्षा दर क्या है?
पिछले एक दशक में देश भर में सबसे ज्यादा साक्षरता दर जहां केरल राज्य की दर्ज की गई वहीं अरुणाचल और बिहार की साक्षरता दर सबसे कम रही।
साक्षरता में अव्वल नंबर पर केरल के बाद लक्षद्वीप और मिजोरम का स्थान है। चलिए भारत के 90 प्रतिशत के आसपास और उससे ऊपर साक्षरता दर लिए हुए मुख्य राज्यों से अवगत कराते हैं। प्राप्त आंकड़ों का स्त्रोत Censusofindia2021 है। और आंकड़े सर्वाधिक साक्षरता वाले राज्यों के प्रतिशत में हैं।
केरल -------------------- 94.0%
लक्षद्वीप ---------------- 91.8%
मिजोरम ---------------- 91.3%
गोवा --------------------- 88.7%
त्रिपुरा -------------------- 87.2%
दमन और दीव --------- 87.1%
19. भारत ने 2021 - 2022 के बीच सबसे अधिक गेहूं का निर्यात किस देश में किया?
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। देश दुनिया में गेहूं का निर्यात काफी मात्रा में करता है। मार्च 2021 से फरवरी 2022 तक भारत से गेहूं का सर्वाधिक निर्यात बांग्लादेश में हुआ। उसके बाद श्रीलंका और UAE में हुआ। मुख्य छः देशों को गेहूं निर्यात के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं। आपको बता दें कि आंकड़ों का स्त्रोत है Commerce Ministry & Nomura Global Economics और प्राप्त आंकड़े जिन देशों को गेहूं निर्यात किए गए हैं।
बांग्लादेश ---------------------- 55.9%
श्रीलंका --------------------- 7.9%
संयुक्त अरब अमीरात(UAE)-- 6.9%
इंडोनेशिया --------------------- 5.9%
यमन --------------------------- 5.3%
फिलीपीन्स -------------------- 5.1%
20. भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई क्या है?|What is the length of National Highways in India?
भारत देश में देश को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई वर्ष दर वर्ष बढ़ी है और आगे बढ़ने का अनुमान है। आपको बता दें कि देशभर में 200 से भी अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। जो तकरीबन 40 प्रतिशत सड़क यातायात को नियंत्रित करते हैं। हालांकि सभी सड़कों में राजमार्गों की भागीदारी मात्र 2 प्रतिशत है।
Statista 2022 से प्राप्त स्त्रोत अनुसार वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों में बढोतरी कुछ इस प्रकार है। वर्ष दर वर्ष आंकड़े वित्त वर्ष के अनुसार किलोमीटर में हैं।
2011 --------------- 70,934
2013 --------------- 79,116
2015 --------------- 97,991
2017 -------------- 1,20,493
2019 -------------- 1,32,500
2021 -------------- 1,36,440
21. भारत में वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सड़क मंत्रालय को सर्वाधिक Allotment हुआ।
वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के आंकड़ों के अनुसार भारत देश में पूंजीगत खर्च के लिए सबसे ज्यादा आवंटन(Allotment) सड़क पर मंत्रालय को हुआ है। इसके बाद रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय को। केंद्रीय बजट आरबीआई के अनुसार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं -
सड़क --------------- 25%
रक्षा --------------- 21.4%
रेलवे --------------- 18.3%
वित्त --------------- 16.8%
संचार --------------- 7.3%
आवास --------------- 3.6%
हालांकि बजट अनुसार 25% आवंटन सड़कों पर दिया गया है जो कुल बजट का एक चौथाई है। अब देखना यह कि आगे सड़कों की हालत कैसी रहने वाली हैं। कहीं ऐसा तो नहीं पुरानी सड़कों की बजाय नई सड़कें ही बनाई जाएं, और पुरानी सड़कों पर आप और हम हिचकोले खाते रहे? खैर! स्मरण रखे इस बात का इतने आवंटन के बाद किसी युवा हीरोइन के गालों की तरह सड़कें मिलती हैं अथवा....चलिए देखते हैं क्या होता है🤔🤭😌?
22. भारत कितना चावल निर्यात करता है?
भारत ने चावल निर्यात में पिछले वर्षों की तुलना में 2020-21 में काफी वृद्धि की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बीते तीन वर्षों में बासमती चावल का निर्यात स्थिर रहा है। जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात बढ़ा है। APEDA से प्राप्त आंकड़े लाख टन में वर्ष दर वर्ष कुछ इस प्रकार हैं।
2020-21 --------------- 177.2
2019-20 --------------- 94.9
2018-19 --------------- 120
2017-18 --------------- 126.90
2016-17 --------------- 107.5
2015-16 --------------- 105
23. भारत में बाजरे का कितना उत्पादन होता है?
हमारे देश भारत में जहां चावल, गेहूं, मक्का का उत्पादन बहुधा होता है। वहीं बाजरे का उत्पादन भी अत्यधिक मात्रा में होता है। अपितु चावल, गेहूं और मक्का के बाद बाजरे का नंबर आता है अत्यधिक उत्पादन में परंतु होता बहुत है। सभी राज्यों में राजस्थान बाजरा उत्पादन में अव्वल है जहां सबसे अधिक बाजरे का उत्पादन होता है।
पिछले दश सालों में बाजरे के उत्पादन में उतार चढाव देखने को मिला है। Ministry of Agriculture & Farmers Welfare, APEDA से प्राप्त स्त्रोत कुछ इस प्रकार हैं। जो आंकड़े प्रस्तुत हैं वो लाख टन में हैं और 2021-22 के आंकड़े फरवरी, 2022 तक के हैं।
2021-2022 ---------- 94.2
2020-2021 ---------- 108.6
2019-2020 ---------- 103.6
2018-2019 ---------- 86.6
2017-2018 ---------- 92.1
2016-2017 ---------- 97.3
comment 0 Comments
more_vert