What is the meaning of Motivation?|मोटिवेशन का क्या अर्थ है?
मोटिवेशन का क्या अर्थ है? आज इस प्रश्न का उत्तर जानने की कोशिश करते हैं। क्योंकि आज हर कहीं प्रेरणा, अभिप्रेरणा, मोटिवेशनल, प्रेरित करना, प्रेरक आदि शब्दों के साथ प्रेरित करने वालो का तांता सा लगा हुआ है।
मोटीवेशन क्या है और यह कितने प्रकार का होता है? इसी बारे में चर्चा करेंगे और ज्यादा कुछ नहीं।
What is Motivation and types of motivation
Motivation अंग्रेजी के शब्द का मतलब तो आप जानते ही हैं प्रेरणा अथवा अभिप्रेरणा। परंतु हमे तो इस अभिप्रेरणा के अंदर छुपे बहुत बड़े अर्थ को समझना है विश्लेषित करना है।
What is Motivation
Motivation शब्द सुनकर एक मिश्रित सा भाव मन में उभरता है। यह कि आज एक दूसरे से जुड़ने को प्रतिबद्ध करते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अनुभव हर कोई शेयर करता है उसे भी मोटिवेशन मिलता है कि बंदा तब कहां था और अब कहां है। यह जरूरी नही कि पहले पतन हुआ या पहले उत्थान, यह बात मायने नही रखती बस अगर किसी का अनुभव अच्छा लगता है तो रोमांच होता है और सच कहूं तो मेरी नजर में वह भी एक मोटिवेशन है।
Types of motivation
Motivation दो तरह का होता है।
- आंतरिक प्रेरणा (Intrinsic motivation)
- बाहरी प्रेरणा (Extrinsic Motivation)
1. आंतरिक प्रेरणा (Intrinsic motivation)
जोश में आना, उत्साहित होना, खुश होना, दुखी होना, रोना-हंसना, मन में ही उलझकर सुलझना आदि सब आंतरिक प्रेरणा के अंतर्गत आता है। जीवन में यही सबसे बड़ा प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करता है।
2. बाहरी प्रेरणा (Extrinsic Motivation)
- किसी के प्रति आकर्षण और उसे फॉलो करना।
- अगर यह कर सकता है तो मैं क्यों नही?
- दुनिया में यह भी संभव है?
- किसी के द्वारा अपनी प्रसंशा सुनना।
- कार्य करते समय अपने परिणाम की किसी दूसरे के परिणाम की तरह विजुअल करना।
आदि बाहरी मोटिवेशन के तहत आता है।
मोटीवेशन पर कहानी स्वस्थ रिश्तों पर कि अच्छे रिश्तों में कड़वाहट का कारण कहीं हम तो नही।
NCERT full form hindi and english with detail
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box